रामपुर मनिहारान वीजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन परिसर में मासूम बच्चों द्वारा अपने दादा दादी,नाना नानी के साथ बड़े उत्साह व उमंग भरे माहौल में पितामह दिवस मनाया गया। अभिभावक अपने बच्चों की कला को देख खुश नजर आए।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को बिल क्लिंटन स्कूल में बड़े उत्साह के साथ विनगिरी आडिटोरियम में पितामह दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबन्धन द्वारा बच्चों के दादा दादी,नाना नानी को भी विशेष रूप से बुलाया गया था। मासूम बच्चों ने पितामह दिवस पर स्वागत गीत व मनमोहक प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का अनुठा प्रदर्शन किया तो दादा दादी भी निहाल होकर बच्चों संग झूम उठे। इस मौके पर नेहा कंसल ने कहा कि पितामह दिवस से बच्चों में अपने बड़ो के प्रति सम्मान बढ़ता है वही पितामहों में भी अपने बच्चों को आगे बढ़ता देख ऊर्जा पैदा होती है। संस्था की प्रेसिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना, प्रधानाचार्य डॉक्टर एसपी सिंह, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती बीनू शर्मा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया सभी अतिथियों सहित अभिभावकों का स्वागत किया।इस दौरान स्कूल स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।