सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कस्बे में जहां कड़ाके की ठंड व शीतलहर ने आमजन के जीवन को प्रभावित कर दिया है वहीं कोहरे की आमद ने भी वाहनों की गति को धीमा कर दिया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर ने लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है कड़ाके की ठंड के साथ साथ शीतलहर से सुरक्षा के लिए लोग गर्म कपड़ों व अलाव का सहारा ले रहे हैं। इतना ही नहीं बाजार भी सूने रहे और व्यापारी आग से हाथ तापते ग्राहकों की बाँट जोहते दिखाई दिये। शुक्रवार की सुबह को घने कोहरा पड़ने के कारण हाइवे पर आस पास कुछ भी दिखाई नहीं देने के कारण वाहन चालकों को अपने वाहनों की हैड लाइटें जलाकर धीमी गति से सफर तय करने पर मजबूर कर दिया। जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो गया।