रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गौरतलब है कि आगामी पाँच जनवरी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का नगर में स्वागत /सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।जिसकी सफलता के लिए कई टीमें काम कर रही हैं।राज्यमंत्री जसवंत सैनी के प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी,पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मेलाराम पँवार,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार,डॉ विक्रम सिंह प्रधान, सन्नी चौधरी,तिरसपाल प्रधान आदि की टीम ने क्षेत्र के जन्धेडा समसपुर, बुड्ढाखेड़ा, देहरी, नोरंगपुर, उमाही कला,
जटियाखेड़ी, डकरावर कला, सलेमपुर,साँचलू, ढाकादेवी, तुरमत खेड़ी आदि गांवों में बैठक आयोजित कर लोगों को कार्यक्रम में पहुँचने का निमंत्रण दिया और कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में दोबारा भाजपा सरकार बनी है।भाजपा की नीतियों के कारण आज देश की जनता खुशहाल जीवन जी रही है।कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का ऐसा स्वागत सम्मान किया जाएगा कि वह इस क्षेत्र के लोगों के प्यार और आशीर्वाद को बरसों याद रखेंगे।सभी से कार्यक्रम में पहुँचने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। ग्रामीणों ने भी भाजपा नेताओं का दिल खोलकर स्वागत किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग का वादा किया।