चंपारण की खबर::उड़ान परियोजना को लेकर किशोर किशोरियों को कबड्डी मैच खेलाया गया

Breaking news News खेल खुद बिहार


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोर-किशोरी नेतृत्व अभियान के तहत आज बांसघाट उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व कोयला बेलवा के बखरी अल्पसंख्यक टोला में किशोर-किशोरी समूहों का कबड्डी मैच खेला गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में शारिरिक,सामाजिक और बौद्धिक विकास होता है। खेल के माध्यम से टीम भावना का विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों के अंदर लीडरशिप का जज्बा पैदा होता है। खेल के माध्यम से निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। श्री रज़ा ने कहा कि खेल ऊंच-नीच,लिंग भेद को मिटाने का काम करता है। श्री हामिद ने कहा कि खेल पॉवरफुल टूल है जिससे हम अपने मानसिक और शारीरिक विकास करते हैं, साथ ही ड्राप आउट बच्चों को भी खेल के माध्यम से हम विद्यालय में नियमित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए खेल जरूरी है अगर हमें विकास करना है तो अच्छे से खेलना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ, अगर हम खेलेंगे तो हमे भी बड़े अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि शारीरिक विकास, मानसिक विकास, मांसपेशियों का विकास इस खेल के माध्यम से होता है। इस अवसर पर बांस घाट के मुखिया सुमन कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुखिया के द्वारा कबड्डी टीम के रेफरी सहित सभी 15 प्लेयर और रेफरी को कॉपी, कलम दिया गया। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वक जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जितेंद्र उपाध्यक्ष, विकास मित्र विनीता कुमार,सोनी कुमारी, समाजसेवी संजय कुमार सिंह, मैच रेफरी अनामिका कुमारी,अंशु कुमारी, सोनी कुमारी, राजश्री, विद्या कुमारी,अमृता, दीपमाला, राजनंदनी,शहज़ादी गुलाफ्शां, सितारा खातून, समीना खातून, फरहत खातून, सबया खातून, सफीना खातून, सानिया खातून, जरीना खातून, रोशनी खातून, सिमरन कुमारी, अर्चना कुमारी, संध्या कुमारी, चंचल कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहित करीब 200 बच्चों ने इस खेल स्पर्धा में भाग लिया।