
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जल जीवन हरियाली दिवस पर लघु संचाई विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डी॰आर॰डी॰ए॰ की अध्यक्षता में किया गया इस अवसर पर अपने संबोधन में निदेशक डी॰आर॰डी॰ए॰ ने जल जीवन हरियाली दिवस के महत्व को बताया गया उन्होने इस अवसर पर कहा कि भीषण गर्मी एवं वातारवरण में आये बदलाव के कारण भू-जल स्तर में काफी गिरावट देखी जा रही है इसी परिपेक्ष्य में सरकार द्वारा भूजल स्तर में गिरावट मे कमी लाने के उद्देश्य से जल-जीवन-हरियाली के तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से प्रयास किया जा रहा है इसके अंतर्गत सोख्ता निर्माण सरकारी भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयनका निर्माण तालाबों का निर्माण तालाब पोखर आहर पैन कुआँ आदि का जीर्णोद्धार वृक्षारोपण आदि प्रयास किये जा रहे हैं साथ ही नये जल स्त्रोतों का सृजन एवं अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाना आदि कार्य के माध्यम से भूजल स्तर में सुधार का प्रयास लगातार किया जा रहा है निदेशक महोदया ने जल जीवन हरियाली से जुड़े विभागों की भूमिका का वर्णन करते हुए कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए जन-भागीदारी आवश्यक है उन्होने आम लोगों से जल की बर्वादी नही करने की अपील की इस अभियान की सफलता के लिए जिला स्तर के सोशल मीडिया यथा फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम आदि माध्यमों का भी सहारा लिया जा रहा है इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता लधु सिचाई विभाग के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
