
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त 04-शिवहर संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षक डॉ कैलाश बाबूराव शिंदे ने आज पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के साथ मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज में बनाए जा रहे वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम के रखने की व्यवस्था और उसकी सुरक्षा मानकों के साथ-साथ सभी तरह के प्रोटोकॉल की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई। कॉलेज परिसर में भ्रमण कर काउंटिंग के लिए तैयार किए जा रहे हैं। सभी कमरों को देखा गया। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला प्रशासन के द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सिकराहना (ढाका) निशा भी उपस्थित थे।