रिसीव वैभव गुप्ता।
स्थानीय अखिल भारतीय सोहम महामंडल शाखा के तत्त्वावधान में चल रहे सात दिवसीय सन्त सम्मेलन में सोहम पीठाधीश्वर श्री स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति जीवन में चाहे कितना भी धन एकत्रित करले किंतु उसकी और अधिक धन प्राप्त करने की तृष्णा समाप्त नहीं होती। उन्होंने कहा की गरीबों की मदद करे, पर्यावरण की सुरक्षा करे और जल बचाये और अपने जीवन में अच्छे कार्य कर दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। सत्संग में स्वामी प्रणवानंद ने कहा कि भजन करने से अंतःकरन शुद्ध होता है। इसके अतिरिक्त नारायणा स्वामी प्रणवानंद, नारायणानंद, राजेश्वरानंद, सच्चिदानंद, गोपालानंद
ब्रह्मचारी अरुण स्वरूप ने सत्संग को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधान कुलबीर सैनी,संजय पंवार ,जयराज पंवार, काशीराम सैनी,सुरेंद्र सैनी,बाबूराम रोहिला,नीरज सैनी,अनुज,पंडित दिग्विजय शर्मा,लता शर्मा, अनिता शर्मा,अनिल कुमार,बाला देवी,मितलेश,संतोष,परमी देवी,फूलो देवी आदि उपस्थित रहे।