चंपारण की खबर::डीएम ने 23 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल बंद करने का दिया आदेश

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

भीषण ठंड के चलते जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने 22 और 23 जनवरी को नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। पिछले तीन दिनों से मोतिहारी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विशेषकर छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी प्रदेश में कोहरा और शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत यह आदेश जारी किया है। इसमें सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी शामिल किया गया है। प्रशासन के अनुसार, तापमान में भारी गिरावट के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है, जिसके मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।