चंपारण की खबर::एसपी ने 100 पुलिसकर्मियों का रोका वेतन

Breaking news News बिहार


– उन अधिकारियों के पास 990 मामले हैं लंबित


मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस विभाग में सुधार के लिए एक बड़ी कार्रवाई की है। बार-बार निर्देश के बावजूद लंबित केसों पर ध्यान न देने वाले 100 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन अधिकारियों के पास कुल 990 लंबित केस हैं, जिनका समाधान न होने पर एसपी ने सख्त कदम उठाया है। एसपी ने निर्देश दिया है कि सभी अनुसंधानकर्ता 24 घंटे के अंदर इन केसों का प्रभार लें और लंबित मामलों का निपटारा करें। इसके अलावा, ट्रांसफर होने के बावजूद भी कई अधिकारी एक दर्जन से ज्यादा मामलों को लेकर घूम रहे थे, जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। यदि इन अधिकारियों ने निर्धारित समय में काम नहीं किया। तो उनके खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस निर्णय से पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है, क्योंकि यह पहली बार है जब एसपी ने ऐसे बड़े पैमाने पर अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक की यह कार्रवाई लंबित मामलों के समाधान के प्रति उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है, और विभाग में सुधार की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।