मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी भाजपा जिला कार्यालय, गाँधी कॉम्प्लेक्स में सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह की 75 वीं सालगिरह पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
सर्वप्रथम जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने सालगिरह की बधाई देते हुए श्री सिंह के सालगिरह पर स्वलिखित मोमेंटो पर अंकित कविता भेंट की।
जीवन के / पचहत्तर कोस को तय करने की / बहुत बधाई / समय-समुद्र के / झंझावातों की लहरों को / अपनी लय पर साधा हरदम / संगठन और राजनीति के / कुशल प्रशिक्षक / गजब की आभा / व्यक्तित्व में है सम्मोहन / कुशल चाणक्य हे राजनीति के / राधा मोहन / जगमग-जगमग चमक रही है / उम्र पचहत्तर की तरुणाई / बहुत बधाई / बहुत बधाई।
उसके बाद भाजपा के सभी विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद सदस्य, भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ एनडीए के जिलाध्यक्षों, पार्टी के पूर्व अध्यक्षों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह दे कर श्री सिंह को शुभकामनाएं दीं।