शेखपुरा से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।
शेखपुरा :- शुक्रवार को छात्र राजद नेताओं ने महाविद्यालय एवं विश्विद्यालय में हो रहे छात्र छात्राओं को शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कई गांवों का भ्रमण किया , जिसमें सदर प्रखंड क्षेत्र के बरूई, पचना, नीरपुर सहित आधा दर्जन गांव शामिल हैं जानकारी देते हुए छात्र राजद के मुंगेर विश्वविद्यालय महासचिव राहुल उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय में मौजूदा समय में लगभग 4400 से उपर बच्चे का नामांकन है , जिसपर गिनती के महज आठ शिक्षक हैं , जो कागज़ी कार्यों में व्यस्त रहते हैं , जिस कारण से लगातार छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक वातावरण से वंचित रहना पड़ रहा है, इन्हीं कारणों से विद्यार्थियों ने महाविद्यालय आना भी लगभग बंद ही कर दिया है , जिससे महाविद्यालय में वीराणी छायी हुई है, जिसको लेकर छात्र राजद के नेताओं ने बरुई, पचना,नीरपुर, खोरमपुर, कुंडा, मानपुर आदि गांवों का जाकर छात्र छात्राओं के बीच बैठकर वर्तमान शैक्षणिक समस्याओं पर वार्ता की गई , विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी को प्रमुखता से उठाया , इसके साथ ही महाविद्यालय में शौचालय, जिम , स्पाॅट किट की भी व्यवस्था नहीं रहने की बात कही है, इन समस्याओं को लेकर जल्द ही छात्र राजद कुलपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए जल्द ही प्रदर्शन करने करने का काम करेगा । वहीं इस मौके पर गौरव कुमार, सनोज कुमार, अमरदीप कुमार , सचिन कुमार , अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, गौतम कुमार, धीरज कुमार, रुचि कुमारी, पूनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।