स्टेट हेड राजन द्विवेदी
पटना ।
मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी हो गई है। कला संस्कृति विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को समाज कल्याण विभाग का एसीएस बनाया गया है। ये अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम की प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी। वंदना प्रेयसी अब बाल विकास निगम की अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त हो जाएंगी। संतोष कुमार मल्ल जो सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव हैं, उन्हें स्थानांतरित कर जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग तथा स्थानिक आयुक्त का कार्यालय बिहार भवन के विशेष कार्य पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के प्रभार से मुक्त हो जाएंगे। समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को गया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है। ये अपर महानिदेशक बिपार्ड गया के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।
प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को स्थानांतरित कर विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। ये मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अपर निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेगी। सरवन एम. को सारण प्रमंडल के कमिश्नर से स्थानांतरित कर तिरहुत प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह अगले आदेश तक बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। कुंदन कुमार को बियाडा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आलोक रंजन घोष जो उद्योग विभाग में निदेशक हैं उन्हें बियाड़ा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। सहकारिता विभाग के सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव को कृषि विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। लघु जल संसाधन विभाग के सचिव को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है। यह फिल्म विकास एवं वित्त निगम के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। संदीप कुमार पुडकलकट्टी को पथ निर्माण विभाग से स्थानांतरित कर लघु जल संसाधन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। यह अगले आदेश तक पथ निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को सहकारिता विभाग के सचिव का पद दिया गया है। यह खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर गोपाल मीणा को सारण प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह को वित्त विभाग में सचिव संसाधन की जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में सचिव संजय कुमार को वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है। यह अगले आदेश तक जीएसटी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। आशिमा जैन जो नगर विकास की सचिव है, उन्हें परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ऐसे में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे।