गोचर महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में वक्ताओं ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।

Breaking news

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

रविवार को गोचर महाविद्यालय में राष्टीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का आयोजन ग्राम घसौती में किया गया। शिविर में महाविद्यालय के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह, सचिव चौधरी तेज सिंह एवं प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य चौ मेघराज सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। शिविर में स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी। महाविद्यालय के सचिव चौधरी तेजसिंह ने छात्रों को देश के प्रति सेवा करने का संदेश दिया तथा प्रबंध समिति सदस्य चौधरी मेघराज सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के चक्र के बीच जो तिलिया होती हैं उनके महत्व के बारे में बताया महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर गाँव में सेवा करने का संकल्प दिलाया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया संस्था के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने देश में सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया तथा देश सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान तीनों कार्यक्रम अधिकारी योगेश चौधरी, डॉ राज किशोर, डॉ ज्ञान सिंह, डॉआलोक कुमार, अरुण कुमार उपस्थित रहे।