रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को कस्बे में हाइवे पर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महापर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कक्षा एक से कक्षा तीन के बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में नटखट बाल रूप सभी को आकर्षित कर रहा था। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भुर्यांन व प्रधानाचार्या कुमारी डाक्टर शालू भुर्यांन व चैयरपर्सन श्वेता सैनी ने बच्चों को जन्माष्टमी पर्व के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि यह हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक महापर्व हैं। जो भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मथुरा में जन्म लिया था। तभी से इस पर्व को हिंदु धर्म में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान अध्यापक अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।