जिला, देश और राज्य के विकास के साथ समग्र विकास की ओर अग्रसर : जिलाधिकारी रिची पांडेय

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । जिला, देश और राज्य के विकास के साथ कदम से कदम मिलाते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है। समावेशी विकास के नीति के तहत सरकार के पहल पर चलाई जा रही विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन से आम-आवाम को लाभ मिल रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि सीतामढ़ी जिला का चहुंमुखी विकास होगा और हमारा जिला उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहेगा। उक्त बातें जिलाधिकारी रिची पांडेय ने स्थानीय डुमरा हवाई अड्डा मैदान पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कही।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मौके पर उपस्थित माननीय सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक मिथलेश कुमार, अनिल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी, पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, लोक अभियोजक विमल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, उपस्थित अन्य जन- प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा भी तिरंगे को सलामी दी गई।

जिलाधिकारी ने अपने अभिभाषण में कहा कि न्याय के साथ विकास को मूर्त रूप देने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार की नीतियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मिल रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से सीतामढ़ी का आम-आवाम भी लाभान्वित हो रहा है। योजनाओं के क्रियान्वयन से जिला चहुँमुखी विकास की ओर अग्रसर है। सरकार के संकल्पों को धरातल पर उतरने की दिशा में हम पूरे मनोयोग के साथ कार्य कर रहे हैं। सरकार न्याय के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए जिले के समावेशी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।

जिलाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में हाल ही के वर्षों में जिला के विकास को लेकर किए गए कार्य के बारे में बताया गया।उनके द्वारा रीगा चीनी मिल का पुनः प्रारंभ होना एवं किसानों का बकाया भुगतान किया जाना, मेहसौल आर ओ बी के निर्माण को लेकर किए जा रहे कार्य, बुडको द्वारा स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज कार्य की प्रगति इत्यादि से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के द्वारा लगभग 250 करोड़ के लागत से भिट्ठामोड में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण से अंतर्देशीय व्यापार का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि राज्य सरकार की निधि से बेलसंड में बागमती नदी पर चंदौली घाट हाई लेवल पुल का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। साथ बिहार सरकार के प्रयास से भारत सरकार के द्वारा सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के लिए 26 किलोमीटर नई रेल लाइन की स्वीकृति दी गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के विशेष आग्रह पर भारत सरकार के द्वारा राम जानकी पथ के एलाइनमेंट में परिवर्तन करते हुए इस पथ को पुनौरा धाम, हलेश्वर स्थान एवं पंथ पाकड़ डोली स्थान के बगल से ले जाने पर सहमति प्रदान की गई है। उन्होंने उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बागमती प्रमंडल द्वारा बागमती नदी के बाएं एवं दाएं तटबंधों पर उच्चीकरण,सुदृढ़ीकरण कार्य ,सुरक्षात्मक कार्य एवं सड़क निर्माण कार्य कराया जाना है। इस संबंध में सर्वे का काम शुरू किया जा चुका है। इस कार्य को पूर्ण होने से सीतामढ़ी, शिवहर पूर्वी चंपारण एवं मुजफ्फरपुर जिला लाभान्वित होंगे। इंडो —नेपाल बॉर्डर रोड प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल लगभग 90 किलोमीटर लंबाई का पथ है जो कि सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। यह योजना चार भागों में विभक्त है ।इस योजना के तहत को 40.78 किलोमीटर का कार्य किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह तथा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा 8 अगस्त 2025 को सीतामढ़ी जिले में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। 67 एकड़ भूमि में 883 करोड रुपए की राशि की योजना से पुनौरा धाम मंदिर एवं परिसर का समग्र विकास किया जाएगा ।इससे निश्चित ही आने वाले समय में रामायण पथ से जुड़े मां जानकी के जन्म स्थान पुनौरा धाम को दिव्य एवं भव्य धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में देश के मानचित्र पर स्थापित किया जा सकेगा ।इससे न केवल सीतामढ़ी जिले का सर्वाधिक विकास सुनिश्चित होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण, जिला ग्रामीण विकास ,जीविका ,मद्ध
निषेध ,स्वास्थ्य ,सहकारिता,कृषि एवं पशुपालन, उद्योग, आईसीडीएस, कला संस्कृति , महिला सशक्तिकरण, जिला योजना, कानून व्यवस्था, आधारभूत संरचना, पथ निर्माण भवन निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, पंचायती राज तथा अन्य क्षेत्रों में सरकार के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से राज्य एवं जिले की जनता लाभान्वित हो रही है।
इसके पूर्व उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्य समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य एसएन झा के द्वारा किया गया।