मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
आज रविवार को पैक्स चुनाव के चौथे चरण अंतर्गत जिले के तेतरिया, अरेराज, पहाड़पुर, संग्रामपुर, हरसिद्धि एवं मधुबन प्रखंड में पैक्स चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
इसके लिए तेतरिया में 28, अरेराज में 27, पहाड़पुर में 42, संग्रामपुर में 33, हरसिद्धि में 64 एवं मधुबन में 46 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक निर्धारित था। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी एवं सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई थी।
जिला के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। मतदान सभी जगह शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ है। आज के मतदान की मतगणना कल सुबह 8:00 बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कराई जाएगी।