चंपारण की खबर::जनता दरबार में दो मामलों का एसडीओ एवं एसडीपीओ ने किया ऑन द स्पॉट निष्पादन

Breaking news News बिहार


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिले के अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आज हरसिद्धि थाना पर आयोजित जनता दरबार में भाग लिया। इस अवसर पर थाना पर आए कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। एक मामला जमीन की मापी से संबंधित था। अंचल अमीन को संबंधित भूमि की मापी तिथि निर्धारित कर मापी करने का निर्देश संबंधित पक्षकारों के सामने ही अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया। एक अन्य मामला आपसी विवाद से संबंधित था। जिसका निष्पादन दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठा कर कराया गया। बता दें कि भूमि विवाद या अन्य विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई प्रत्येक शनिवार को जिला के सभी थानों पर की जाती है। इस दौरान थाने पर थाना प्रभारी के साथ-साथ अंचलाधिकारी भी उपस्थित होते हैं। प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के समय संबंधित पक्षकारों को थाना पर बुलाया जाता है और वहीं पर मामलों का निष्पादन किया जाता है। भूमि विवाद के समाधान का यह बहुत ही प्रभावी कार्यक्रम है जो राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आयोजित किया जाता है। इसी के आलोक में हरसिद्धि थाना आयोजित जनता दरबार में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज उपस्थित होकर जनता दरबार के संचालन के तौर तरीकों को देखा एवं जरूरी निर्देश भी दिया गया।