चंपारण की खबर::घर में घुसकर पत्रकार के माता-पिता की कर दी पिटाई, पुुलिस मामले की जांच में जुटी

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।

शहर के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित गंडक कॉलोनी गली नंबर 3 के समीप शनिवार की देर शाम 07:30 बजे कुछ अपराधियों ने एक डिजिटल न्यूज ( न्यूज 9भारत ) के पत्रकार रोहित श्रीवास्तव के घर में घुसकर उसके माता-पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले में रोहित श्रीवास्तव ने रघुनाथपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। साथ ही पुलिस से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दिए आवेदन में रोहित श्रीवास्तव ने बताया है कि शनिवार की शाम हम तीनों भाई अपने अपने काम में गए थे, तभी ही शराब के नशे में मनोज तिवारी और उसके पुत्र उज्जवल कुमार, पुष्कर कुमार तिवारी उर्फ गोलू कुमार ने घर में आ कर लुट मचा दी। मेरी मां मिथलेश देवी और पिता कौशल किशोर प्रसाद को मारा पीटा और गले से सोने का मंगल सूत्र छीन कर भाग गए। इतना ही नहीं घर में रखे समान को इधर-उधर फेंक दिया। थाना अध्यक्ष ने कहा की मामले की छान बिन चल रही है जल्द से जल्द करवाई की जाएगी।