
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले के काको प्रखंड अंतर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित मुशहरी टोला एवं कुरैशी टोला से डायरिया से काफी लोग प्रभावित हैं। इस संदर्भ में आज जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने प्रभावित क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के क्रम में उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी काको एवं अन्य विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था, जल-प्रदाय की स्थिति एवं रोग नियंत्रण से संबंधित गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई।
निरीक्षण उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक, नगर पंचायत काको से स्पष्टीकरण की मांग की है।

डायरिया नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन द्वारा निम्नलिखित तैयारी की गई । निर्देश के उपरांत
नियमित रूप से प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन का छिड़काव कराया जा रहा है।
ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) की विशेषज्ञ टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर ब्लड सैंपल, थ्रोट स्वैब एवं स्टूल सैंपल का संग्रहण किया गया है। रिपोर्ट शीघ्र ही प्राप्त होने की संभावना है।
जल सैंपल की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि प्रभावित क्षेत्रों में जल प्रदूषण की स्थिति पाई गई है।
जिला पदाधिकारी ने बताई कि सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

वही उन्होंने बताई कि
वर्तमान में सदर अस्पताल, जहानाबाद में 7 डायरिया मरीज, एवं काको सीएचसी में लगभग 9 मरीज भर्ती हैं। साथ ही 10 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है, जो पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में डायरिया के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। अधिकांश मरीज उपचार के बाद 2 से 3 दिनों के भीतर स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जिला प्रशासन जहानाबाद सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु निम्नलिखित सावधानियाँ अवश्य बरतें:
केवल उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिएँ।
खुले या सड़े-गले खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें।
हाथ धोने की आदत अपनाएँ, विशेषकर शौच के बाद एवं भोजन से पहले।
किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।