
सीतामढ़ी । बिहार सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के सदस्य धनंजय सिंह, दीपक राठौर, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव पूजा कुमारी, कार्यपालक सहायक मो. ईरशाद शाहीर, कार्यपालक सहायक धीरेश कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक पवन कुमार ने दिग्घी पंचायत के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर सफाई कार्यों का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का अपील किया। इस अवसर पर पंचायत भवन में मुखिया उर्मिला देवी, समाजसेवी राजेंद्र भगत एवं कांग्रेस नेत्री अर्चना पासवान ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
बथनाहा बीडीओ राजाराम पासवान ने कहा कि स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव अंतर्गत गांव में स्वच्छता को अपनाया गया है। सर्वेक्षण में पंचायत सरकार भवन, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, धार्मिक स्थल, अस्पताल, हाट बाजार, सामुदायिक बैठका, डब्लू.पी.यू. आदि स्थलों पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर सघन रूप से सर्वेक्षण की जा रही है। स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण कड़ी है। स्वच्छ गांव, पंचायत से सुंदर और स्वच्छ समाज की स्थापना होती है।
जिला कांग्रेस कमिटी के मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो. शम्स शाहनवाज ने दिग्घी पंचायत में चल रहे स्वच्छता अभियान, विकास कार्य तथा जनभागीदारी के लिए मुखिया एवं ग्रामीणों को बधाई दी है।