डी.एम एवं सिटी एस.पी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

Breaking news News बिहार

दरभंगा:- जिलाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से शनिवार को प्रातः 10 बजे दरभंगा, समाहरणालय परिसर स्थित मिशन शक्ति योजना अन्तर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर(OSC)का निरीक्षण किये।निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और विभिन सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यालय में संधारित पंजी एवं संचिकाओं की जाँच की तथा केन्द्र में लंबित एवं निष्पादित किये गए मामलों की स्थिति पर केन्द्र प्रशासक श्रीमती अजमतुन निशा से जानकारी ली।उन्होंने कार्यालय परिसर में स्वच्छता की स्थिति पर संतोष जताते हुए निर्देश दिया कि सभी संचिकाओं को सुव्यवस्थित ढंग से रखें । परिसर कीसाफ-सफाई नियमित बनी रहे। महिलाओं की सुविधा के लिए बाहर में एक बड़ा बोर्ड लगाए।इस दौरान केन्द्र प्रशासक ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर संकट की स्थिति में महिलाओं को एक ही छत के नीचे परामर्श, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, अस्थायी आवास जैसी जरूरी सेवाएं प्रदान करता है।

उन्होंने कहा कि यह केन्द्र महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान करता है।उन्होंने बताया कि अप्रैल, 2025 से जून 2025 तक OSC में कुल -226 केस पंजीकृत हैं, जिसमें 49 मामले लंबित हैंIजिलाधिकारी द्वारा सभी लंबित मामलों को निष्पादित करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।वन स्टॉप सेन्टर अन्तर्गत सभी रिक्त पदों पर अविलंब चयन प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया। मानव व्यापार से पीड़ित महिलाओं को ₹10 हजार प्रदान किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करना सुनिश्चित करें।यह निरीक्षण मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को समर्पित सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित किया कि महिला सुरक्षा और सामाजिक न्याय के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।निरीक्षण के दौरान उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, चाँदनी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, जयवंती सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक , ऋषि कुमार समेत वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन के सभी कर्मी मौजूद थे।