मिशन शक्ति योजना अन्तर्गत त्रैमासिक बैठक में डी.एम ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Breaking news News बिहार

दरभंगा:- जिलाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कार्यालय प्रकोष्ट मिशन शक्ति योजना एवं मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अन्तर्गत संचालित विविध योजनाओं की त्रैमासिक बैठक हुई।जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की।सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवन निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।02 अगस्त2025 को माननीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उक्त भवन का उद्घाटन किया जाना है, इससे सम्बंधित सभी तैयारी अविलंब पूरा करने कि निदेशित किया।वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन अंतर्गत रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया आचार संहिता से पूर्व करने का निदेश दिया।जिलाधिकारी द्वारा जिले में अल्पावास गृह, कामकाजी छात्रावास को अविलंब शुरू करने हेतु विज्ञापन प्रकाशित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया।कार्यस्थल पर महिलाओं के अनुकूल वातावरण निर्मित करने तथा उनके विरूद्ध होने वाले किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध, प्रतितोष अधिनियम 2013 लागू किया गया है।उन्होंने बताया कि इस कानून के अंतर्गत जिन कार्यालयों में 10 या 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हो, वहॉं आन्तरिक समिति का गठन किया जाना है।अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार आंतरिक समिति का गठन से सम्बन्धित विवरणी अद्यतन तथा जहाँ समिति गठन नहीं हुआ है, वहाँ गठन कर अविलंब सूचना उलब्ध कराया जाना है। जहाँ समिति का गठन हो गया है, उसको वेबसाइट www.shebox.wcd.gov.in के तहत पर लॉग इन कर पंजीकृत किया जाना है।जिलाधिकारी द्वारा सभी लंबित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया।वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत सभी रिक्त पदों पर अविलंब चयन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया।बाल विवाह’ की रोक लगाओ के लिए कार्यक्रमों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह से सम्बंधित त्रैमासिक प्रतिवेदन जिला स्तर पर समेकित कर विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये ।प्रतिवेदन में उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी (बाल विवाह निशेष पदाधिकारी) एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी (बाल विवाह निशेष पदाधिकारी) को पत्राचार करने का निदेश दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा सामजिक पुनर्वास कोष हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर चिन्हित योग्य लाभुकों को राशि वितरण करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी WCDC को निदेशित किया गया।बैठक में उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, (आईसीडीएस) चाँदनी सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक जयवंती सिन्हा ,अधिवक्ता बेबी सरोज,वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन के सभी कर्मी उपस्थित थे।