
रिपोर्ट वैभव कुमार।
बुधवार को वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ऋषभ सिंघल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल तहसील कार्यालय में पहुँचा जहां उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्रीमाननीया श्रीमति रेखा गुप्ता पर किये गए हमले के विरोध में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के नाम सम्बोधित एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री के ऊपर हुए हमले की निंदा की है। कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों पर ऐसी घटनाएं ना केवल निंदनीय है बल्कि समाज व राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर हमला देश के संवैधानिक तंत्र व लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। यह घटना उन शक्तियों की मानसिकता को उजागर करती हैं जो देश के लोकतंत्र और शान्त को भंग करने का प्रयास कर रही हैं। ज्ञापन में दिल्ली प्रशासन और न्याय पालिका से घटना की निष्पक्ष जांच कर घटना में शामिल दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। इस दौरान मदनलाल गर्ग,नवीन गुप्ता, राजेश गोयल, संदीप मित्तल, धर्मेस गुप्ता, सजंय गुप्ता, शिवम मित्तल, अभिषेक गुप्ता, अंशुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।