
सर्वोच्च न्यायालय प्रायोजित “मिडिएशन फॉर द नेशन” के नब्बे दिवसीय अभियान की सफलता को लेकर गुरुवार को जिला विधिज्ञ संघ के कैफ़ी हॉल विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर व संचालन महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने की। बैठक को संबंधित करते हुए अभियान समिति के समन्वयक सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकुंद कुमार ने कहा कि मुकदमा मध्यस्थता के लिए अधिवक्ता की भूमिका सर्वोपरि होती है। पक्षकार को सबसे अधिक विश्वास अपने अधिवक्ता पर होता है। मेट्रोमोनियल , घरेलू हिंसा , मृत्यु क्लेम जैसे वादों में अधिवक्ता ही अपने विवेक से पक्षकारों के बीच विश्वास भरकर वादों का निष्पादन कराने में महती भूमिका निभाते हैं। वहीं एन डी पी एस के विशेष न्यायाधीश रेशमा वर्मा ने कहा कि इस अभियान के तहत कुछ ऐसे असुलहनीय वाद है जिसको मध्यस्थता के माध्यम से समाप्त कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत तिवारी ने इस अभियान को प्रदेश में अव्वल लाने के लिए अधिवक्ताओं से अपनी एक्टिव भागीदारी की अपील की। प्राधिकार के सचिव नितिन त्रिपाठी ने कहा कि यह अभियान मूलरूप से अधिवक्ताओं के विशेष सहभागिता पर ही निर्भर है। वहीं संघ के अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय में याचना करने जाता है। आज खुद न्यायालय मिडिएशन फॉर द नेशन” अभियान की सफलता को लेकर संघ में याचना करने आई है। ऐसे में अधिवक्ता एक कदम आगे बढ़कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेगा। मौके पर हरेश वर्मा,सत्येंद्र मिश्र, प्रशिक्षित मध्यस्थ रमाकांत पांडेय ,विमलेश्वर नाथ तिवारी सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।