
शिवहर :शिवहर प्रखंड स्थित सुगिया कटसरी बाजार में बिहार बदलाव सभा का आयोजन गुरुवार संध्या 05:00 बजे किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, बिहार के लोग किसी भी दल को वोट करते हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहते हैं। उनके 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार की स्थिति में बदलाव नहीं आया और जो बिहार आजादी के तुरंत बाद 10 अग्रणी राज्यों की श्रेणी में था। आज बिहार आजादी के 70 वर्षों के बाद भी विकास के सूचकांक में अंतिम पायदान पर है। शिवहर की बात करें तो यहां के वर्तमान जन प्रतिनिधि साइबेरियन पक्षी के तरह चुनावी पर्यटन करने आते हैं और चुनाव खत्म होते हीं वो यहां से पलायन कर जाते हैं। ऐसे जन प्रतिनिधि को इस बार शिवहर से विदा कर अपने बच्चों का पलायन को रोकने का संकल्प लें।
संभावित प्रत्याशी नीरज सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था जन सुराज करेगी। आपके बच्चे जब अच्छे स्कूलों में पढ़ेंगे तो उनमें भी काबिलियत आएगी और वे समृद्धि के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। उनको रोजगार की भी व्यवस्था इसी बिहार में होगी। तब जाकर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन होगा। उन्होंने वर्तमान विधायक के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवहर के लोगों में भी काबिलियत है, और इस विधान सभा का नेतृत्व करने में स्थानीय निवासी सक्षम हैं, और आप जिन्हें अभी तक चुनते आए हैं, वो बाहरी हैं, और चुनाव के वक्त ही वो यहां घूमने आते हैं। चुनाव खत्म होते वो फिर अपने घर को लौट जाते हैं, और आपकी किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों से आप सावधान रहें।
सभा का आयोजनकर्ता जन सुराज के वरिष्ठ नेता सह संभावित प्रत्याशी नीरज सिंह रहे। इस सभा में जिला महासचिव डॉ. रामाधार साह, जिला महिला अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी, जिला अभियान समिति संयोजक विजय शंकर सिंह, तिरहुत चुनाव समिति सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, जनसुराज नेत्री लभली प्रसाद, जिला सचिव सुधीर गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार, प्रवक्ता अजय कुमार, पिपराही प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र महतो, सन्नी सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।