चंपारण की खबर:: अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वह दावा करें: डीएम मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ की बैठक प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप की प्रति सभी राजनीतिक दलों को कराया उपलब्ध

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र भवन के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत आज 01अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) को 24 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 तक सभी के सहयोग से चलाया गया और आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है, जिसकी प्रति आप लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आज प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप के आंकड़ों के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने प्रकाशित प्रारूप में जिला के मतदाताओं की संख्या, मृतक स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या से सभी अवगत कराया और कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के पूर्व पूर्वी चंपारण जिला में कुल मतदाताओ की संख्या 36,89,848 था, विशेष गहन पुनरीक्षण के प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता की संख्या 33,73,095 हो गई है। विशेष पुनरीक्षण के दौरान 3,16,753 मतदाताओं को एएसडी के रूप में अर्थात शिफ्टेड,दोहरी प्रविष्टि,मृत अंतर्गत चिन्हित किया गया।
विशेष पुनरीक्षण के दौरान 32,82,808 प्रपत्र बीएलओ के माध्यम से अपलोड किए गए वहीं आम नागरिकों के द्वारा भी 90287 प्रपत्र अपलोड किए गए।
विधानसभा वार डेटा के संबंध में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 21-ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पहले 344879 मतदाता पंजीकृत थे। विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 327248 हो गई है। यहां पर 17631 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया है उसकी सूची सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जा रही है।साथ ही वह सूची भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों उपलब्ध कराई जा रही है जिनका नाम एएसडी के अंतर्गत आया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में आप सभी का भरपूर सहयोग मिला है जिसके कारण यह जिला निर्धारित अवधि से दो दिन पहले ही सभी कार्यों को पूर्ण कर कर लिया था।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया प्रारूप प्रकाशन के पश्चात दावा आपत्ति के लिए 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक का समय निर्धारित किया गया है। आप सभी से अपेक्षा है कि अगर कोई नाम छूट गए हैं, उन सभी का नाम मतदाता सूची में शामिल करने में सहयोग करेंगे। एएसडी की सूची अपने माध्यम से बीएलए को उपलब्ध करा देंगे, जिनके द्वारा मतदान केंद्र बार एक बार पुनः देख लिया जाएगा।अगर कोई नाम छूटा हो तो उनका नाम बीएलए के माध्यम से भी जुड़वाया जा सकता है। इस अवधि में सभी प्रखंड कार्यालय, नगर निगम,नगर पंचायतो में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, वहां भी नाम जोड़ने वाले प्रपत्र 6 के भरकर नाम जुड़वाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में नए नाम भी जोड़े जाएंगे और प्रपत्र 6 साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 11 आवश्यक दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज देना पड़ेगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्राप्त दवा पट्टी का निराकरण निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा 25 सितंबर तक कर दिया जाएगा एवं अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा, जिसके आधार पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि आप अपने बीएलए एवं अपने दल कार्यकर्ता के माध्यम से दिखवा लें, अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने हेतु प्रपत्र 6 में अपना दावा करेंगे। साथ ही प्रपत्र 6 के साथ एनेक्सचर D लगाना होगा। अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट गया है तो प्रपत्र के साथ में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं । यदि मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का सुधार करवाना तथा अपना नाम इस विधानसभा से किसी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करवाना है। तो प्रपत्र 8 में आवेदन करेंगे । दावा आपत्ति की अवधि में बीएलए अपने बीएलओ को एक बार में अधिकतम 10 आवेदन दे सकते हैं। लेकिन बीएलओ को फॉरवर्डिंग लेटर के साथ तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए विविध प्रपत्र में एक प्रमाण पत्र भी देना होगा कि उनके द्वारा दिया गया आवेदन पूर्णत: सही है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया।
मौके पर भाजपा, जद (यू), राजद, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आप, लोजपा (रामविलास), सीपीएम, सीपीआई (एमएल), राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधि के साथ साथ जिला प्रशासन की तरफ से जिलाधिकारी के साथ मोतिहारी नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सहायक समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।