चंपारण की खबर:: पूर्वी चंपारण में विशेष मतदाता पुनरीक्षण के बाद विधानसभावार मतदाता संख्या

Breaking news News बिहार

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

पूर्वी चंपारण जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र वार मतदाता संख्या में बदलाव आया है। जिसके तहत अब जिले के विधानसभा क्षेत्र संख्या 17- पिपरा अंतर्गत पूर्व में 364154 मतदाता थे। विशेष पुनरीक्षण के बाद वहां कुल मतदाताओं की संख्या 329096 हो गई है। वहां पर 35058 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 311078 मतदाता पूर्व में थे। अब वहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 282441हो गई है। यहां पर 28637 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
15- केसरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहले 281830 मतदाता थे, अब वहां कुल मतदाताओं की संख्या 256644 हो गई है। यहां पर 25186 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
11- सुगौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहले 299202 मतदाता थे, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां कुल 279217 मतदाता की संख्या है। यहां पर 19985 मतदाता एएसडी के रूप में चिन्हित है।
13- हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहले 286495 मतदाता पंजीकृत थे, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां मतदाताओं की संख्या 269159 हो गई है।यहां पर 17336 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
16- कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पहले 272495 थे विशेष पुनरीक्षण के पश्चात वहां कुल मतदाताओं की संख्या 250085 हो गई है। यहां पर कुल 22410 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
18- मधुबन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 283307 मतदाताओं की जगह विशेष पुनरीक्षण के पश्चात 260308 कुल मतदाताओं की संख्या हो गई है। यहां पर 22999 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
12- नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में पहले 317341 कुल मतदाताओं की संख्या थी जो विशेष पुनरीक्षण के पश्चात 294302 हो गई है। यहां पर 230 39 मतदाताओं को एएसडी के रूप में चिन्हित किया गया है।
14- गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 288470 मतदाता पहले थे, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात यहां 259 911 कुल मतदाताओं की संख्या हो गई है। यहां पर 28559 मतदाता एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
10 – रक्सौल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 301051 कुल मतदाताओं की संख्या थी, विशेष पुनरीक्षण के पश्चात यहां पर 279 558 मतदाता की संख्या हो गई है। यहां पर 21493 मतदाता एएसडी के रूप में चिन्हित है।
इसी प्रकार 19- मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में 339546 कुल मतदाताओं की संख्या थी जो विशेष पुनरीक्षण के पश्चात 285126 हो गई है। यहां पर कुल 54420 मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य के दौरान एएसडी के रूप में चिह्नित किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि युक्तिकरण के बाद जिला में मतदान केंद्रों की संख्या में परिवर्तन आया है। जिला में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 584 की वृद्धि हुई है। पहले जिला में 3511 मतदान केंद्र थे, जो बढ़कर 4095 हो गया है।