रूपौली जयमंगला दुर्गा स्थान में आज से सप्ताहिक पूजा होगा शुरूसरायरंजन फोटो – रूपौली जयमंगला दुर्गा स्थान में पूजा अर्चना करने जुटे श्रद्धालु

Breaking news News बिहार

सरायरंजन/समस्तीपुर

सरायरंजन प्रखंड क्षेत्र के रूपौली बुजुर्ग गांव स्थित जयमंगला दुर्गा स्थान में सावन माह में सप्ताहिक पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है । पूजा अर्चना करने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुबह से शाम तक पूजा के लिए भीड़ लगी रहती है।यह स्थान पर एक सप्ताह तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। बताते चलें की यहां आज से 10 वर्षों पूर्व सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किया गया था। पर्यटक स्थल घोषित के बाद मात्र एक साल सरकार की ओर से पूजा स्थल पर व्यवस्था किया गया था लेकिन इसके बाद सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रहा है।

पंचायत के लोगों ने मंत्री विजय कुमार चौधरी से पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने और सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया है। मांग करने वालों में पूजारी अनिल झा, शिवाकांत चौधरी, अनिल चौधरी, पैक्स अध्यक्ष मुकेश चौधरी, पूर्व पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी, अजीत चौधरी, गौरव चौधरी, सत्यप्रकाश चौधरी, राघवेन्द्र चौधरी, ललन चौधरी, मनोज झा, शंभू चौधरी, पवन कुमार चौधरी, गुड्डू चौधरी आदि के नाम सामिल है।