प्रधानमंत्री आवास योजना में वसुली रोक लगाना राजद अध्यक्ष को पड़ा मह॑गा।

Breaking news News बिहार



आवास सहायक के दलालों ने प्रखंड राजद अध्यक्ष को कर दी पिटाई।दर्ज कराई प्राथमिकी।

जहानाबाद- रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी– प्रखंड क्षेत्र में आजकल आवास सहायक के दलालों की मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में वसुली भी धड़ल्ले से किया जा रहा है। वसुली रोक लगाने पर दलालों द्वारा मारपीट करने की मामला प्रकाश में आया है।
इसी कड़ी में ताज़ा मामला रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के उचिटा पंचायत में राजद प्रखंड अध्यक्ष को आवास सहायक की मिली भगत से दलालों द्वारा वसुली के खिलाफ आवाज उठाने पर पिटाई कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार उचिटा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लाभुकों के खाते में पैसा आने पर,आवास सहायक के दलालों द्वारा वसुली करने की खबर मिलने पर प्रखंड राजद अध्यक्ष मो नौशाद आलम ग्राम उचिटा में आवास लाभार्थी को दलालों को पैसा न देने की सलाह दी।इस बात को लेकर आवास सहायक के दलालों ने मो नौशाद आलम को गाली गलौज कर दी।और मारपीट कर घायल कर दिया गया।
वही मो नौशाद आलम ने बताया कि चुकी मेरी मां भी उचिटा पंचायत का पंचायत समिति सदस्य हैं और मैं राजद के प्रखंड अध्यक्ष होने के कारण मुझे ज्योंहि जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से ‌आवास सहायक जिमी कुमार एवं साथ में रहें सहेदन यादव तथा तीन अन्य ने मेरे साथ उलझ गया,और गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम रोकने वाला कौन होता है। हमलोग को आवास योजना में नाम चढ़ाने में पैसा खर्च होता है। वही उन्होंने बताया कि आवास सहायक के इशारे पर ‌सहेदन यादव सहित अन्य मेरे साथ मारपीट कर कपड़ा भी फाड़ दिया। वही जब मारपीट होते देख ग्रामीण पहुंचे तो किसी तरह भाग कर पहले रतनी फरीदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत कर, शकूराबाद थाना में आवास सहायक एवं उसके दलालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया हूं।
वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रखंड राजद अध्यक्ष मो नौशाद आलम ने लिखित आवेदन दिया है। जिसके फलस्वरूप प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दी गई है।
वही इस बात को लेकर आवास सहायक से मामले के सम्बंध में मोबाइल से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करना घाहा तो वे कुछ बताने से इंकार कर दिया। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी स॑जय पा॑डेय से पुछने पर बताया कि मामला की मुझे भी जानकारी मिली है।आवास सहायक से जानकारी मिलने पर ही कुछ बता सकते हैं।