पी एच सी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में अग्नि य॑त्र उपलब्ध है या नहीं,जिसको लेकर अग्नि शमन कर्मी द्वारा किया गया जांच।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित पी एच सी एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का जांच अग्नि शमन कर्मी ने जांच कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किया।
शकूराबाद थाना में पदस्थापित अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने बताया कि जिला अग्नि शमन पदाधिकारी के पत्रांक 491 के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद,पी एच सी रतनी, सहित अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्र की जांच कर जानकारी प्राप्त किया गया कि , अग्नि से बचाव को लेकर अस्पतालों में अग्नि य॑त्र उपलब्ध है या नहीं। यदि अग्नि य॑त्र यदि नहीं लगाया गया है तो तत्काल अस्पताल में अग्नि शमन य॑त्र लगाने की ब्यवस्था किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सम्पर्क कर जानकारी ली गई, यदि नहीं है तो यथा शीघ्र अग्नि य॑त्र लगाने की ब्यवस्था किया जाए। चुकी अग्नि य॑त्र उपलब्ध रहने पर कभी भी दुर्घटना होने पर हालात से निपटने में सक्षम हो सके। अस्पताल प्रबंधन से जानकारी प्राप्त कर अग्नि य॑त्र लगाने की बात कही गई। जानकारी प्राप्त करने वाले में अग्निशमन विभाग के प्रभारी बिनोद कुमार,प्रधान अग्निक रघु यादव, सन्नी राज तथा कृष्णा कुमार शामिल रहे।