शेखपुरा-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच वर्मा ऑयल सेंटर का विशेष ऑफर,भारी संख्या में लोग पहुँच रहे है पेट्रोल पंप,आप भी जाने

Breaking news News बिहार



रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला में एक तरफ जहा आम से खास लोग पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमती से परेशान है साथ ही आसमान लागातर पेट्रोल डीजल के बढ़ते कीमतों के बाद भी वर्मा पेट्रोल पंप अपने ग्राहकों को लकी ड्रॉ के माध्यम से चर्चा के विषय बना हुआ है साथ ही ग्राहकों को लगातार किसी ना किसी माध्यम से मदद देने के उद्देश्य से अनोखे पहल करते रहता है ताकि लोग को अच्छे क्वालिटी के तेल मिल सके जिससे गाड़ी अधिक माइलेज दे सके साथ ही गाड़ी की स्तिथि भी बने रहे।इसी को लेकर शेखपुरा के सबसे पुराने पेट्रोल पंप वर्मा ऑयल सेन्टर कॉलेज मोड़ अपने उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष ऑफर चलाया है जिसमे पांच सौ रुपया के पेट्रोल या डीजल भराने पर लॉटरी सिस्टम लागू किया गया है! जिसमें पूरे दिन जिन उपभोक्ताओं ने 500 रुपया का डीजल या पेट्रोल भराया है उनके नाम का लकी ड्रॉ होता है अगर लकी ड्रॉ में शामिल उपभोक्ता चूने जाते है तो उन उपभोक्ताओं को फोन के मध्यम से जीत के तौर पर 500 रुपया का तेल मुफ्त में दिया जाता है। और वहाँ के पेट्रोल कर्मी फ़ोन के मध्यम से संबंधित उपभोक्ताओं को तेल उपलब्ध कराते है। इस मौके पर बर्मा ऑयल सेंटर के प्रोपराइटर साधना कुमारी के प्रति अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि लोगो के बीच किसी ना किसी माध्यम से मदद किया जाता है ताकि पेट्रोल पंप रोजगार के साथ लोगो की मदद कर सके।