चंपारण की खबर::हैदराबाद व सिकंदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का अवधि विस्तार किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल – हैदराबाद व सिकंदराबाद के बीच चलायी जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उक्त ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ किया गया है। अब गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद से रक्सौल के लिए 28 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित होगी। जबकि गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब एक अक्टूबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित होगी। गाड़ी संख्या 07051 व 07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में फर्स्ट सह सेकेंड एसी का एक कोच, टू एसी का दो कोच, थ्री एसी के छह कोच एवं आठ स्लीपर एवं चार जेनरल कोच को शामिल किया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से 25 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी। वहीं गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 27 सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित होगी। गाड़ी संख्या 07007 व 07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में टू एसी के दो कोच, थ्री एसी के तीन कोच, स्लीपर के 12 कोच एवं जेनरल के चार कोच होंगे।