अबैध रुप से बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त।

Breaking news News बिहार


गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि कूर्था शकूराबाद रोड मे फौलादपुर में किया गया जप्त।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी – बिहार सरकार के खनन विभाग द्वारा बालू के खनन पर तय निर्धारित तिथि 15/6 को ही रोक लगा दी है। फिर भी रोक के बावजूद भी बालू माफिया द्वारा चोरी छिपे अबैध रुप से बालू खनन करने से वाज नहीं आ रहा है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना को गुप्त सूचना मिली कि अबैध रुप से बालू माफिया द्वारा खनन किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात्रि शकूराबाद कूर्था रोड के फौलादपुर में अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया।
थाना अध्यक्ष ने बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि सुचना मिली की अबैध रुप से बालू का कारोबार किया जा रहा है। सुचना के आधार पर फौलादपुर के पास से बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर कारवाई किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी जप्त ट्रैक्टर की सूचना पर छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई हेतु अनुशंसा किया है। वही जिला खनन पदाधिकारी के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया है।