
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एचपी ठाकुर का निधन आज 2 जुलाई को सुबह 9 बजे के करीब उनके श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास पर हो गया। 62 वर्षीय डॉ ठाकुर ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थें। ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन बंगलौर स्थित एक निजी अस्पताल में पिछले वर्ष हुआ था। अचानक तबीयत बिगड़ने से इलाज के क्रम में आज उनका निधन हो गया। अपने पीछे पत्नी, दो बेटे सहित भर पूरा परिवार छोड़ गये। बड़ा बेटा सिलीगुड़ी में चिकित्सक है तो बड़ी पतोहू भी सिलीगुड़ी में सफल सर्जन डॉकटर है। वहीं छोटा बेटा पूना में इंजीनियर है तो छोटी पतोहू स्टेट बैंक में कार्यरत है। उनके निधन पर डॉ सीबी सिंह, डॉ टीपी सिंह, डॉ राकेश कुमार , डॉ विभु पराशर, डॉ पुष्कर कुमार, डॉ मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी सुंदरदेव शर्मा, रत्नेश्वरी शर्मा, राजन द्विवेदी, प्रियरंजन शर्मा, आलोक चन्द्र, राजीव कुमार द्विवेदी, ललन राय, अवधेश द्विवेदी, आलोक शर्मा, नीता शर्मा, विनय कुमार, हरि सिंह, आंनद कुमार सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किए। कहा कि उनके निधन से मोतिहारी शहर को चिकित्सा क्षेत्र में अपूरणीय क्षति पहुंची है।