बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण। बाढ़ से हुई क्षति का आकलन एवं त्वरित राहत कार्य करने का दिया निर्देश।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में घोषी प्रखंड के मेटरा, भारथु, मोकम विगहा एवं बिजलीपुर गांवों का जायजा लिया । मेटरा तथा मोकम विगहा गांवों की सड़क पूरी तरह बाधित हो गई है फलस्वरूप इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि न्यूनतम स्तर पर पैदल आवाजाही सुनिश्चित की जाए तथा शीघ्र ही सड़क को वाहनों के संचालन योग्य बनाया जाए।

वही ललसहिया पुल का एक पाया क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने तथा क्रैश बैरियर लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को दिया ।

इसी प्रकार बंधुगंज-भारथु मार्ग पर कई स्थानों पर फ्लैंक क्षतिग्रस्त हो गया है। इन्हें चिन्हित कर स्पष्ट मार्किंग कराने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।

मोदनगंज में भी बाढ़ के कारण सड़क संपर्क बाधित हो गया है। साथ ही पशुपालकों को भी भारी क्षति का सामना करना पड़ा है। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी ने बताई कि 27 अगस्त 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी की उपस्थिति में पशुपालकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में पशुपालकों को राहत पहुँचाने हेतु ठोस निर्णय लिए जाएंगे।