रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
रविवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली में पहुंचे जहां उन्होंने प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी व कस्बा इंचार्ज एस आई राधेश्याम यादव को पटका पहनाकर स्वागत किया है। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि अक्टूबर माह में कस्बे में हुई लाखों रुपए की चोरी की दो अलग अलग घटनाओं का शीघ्र खुलासा कर पुलिस ने जनता के पुलिस पर भरोसे को कायम रखा है।
गौरतलब है कि इसी माह 2 और 4 अक्टूबर को अज्ञात बदमाशों ने कस्बे में पीर बनी व मौहल्ला इकराम में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी इंसपेक्टर सन्तोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में घटना की जाँच कर रही पुलिस टीम ने कस्बे के ही निवासी शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर बरामद कर न्यायालय में पेश किया था। इस दौरान विकास सैनी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनीत चौधरी, पंकज लोधी, अरुण गुप्ता, डाक्टर अजय, अंकित, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।