सहारनपुर/उप्र /विजय दशमी पर्व पूजा के बाद निकला पथ संचलन,हुई पुष्प वर्षा*

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रामपुर मनिहारान
विजयदशमी के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में पथ संचलन किया गया पथ संचलन के दौरान स्वयं सेवकों पर दर्शकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


रविवार को रेलवे रोड स्थित आरएसएस कार्यालय पर संघ द्वारा दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रांत के सह गौ सेवा संयोजक सौराज ने कहा कि डॉक्टर हेडगेवार द्वारा वर्ष 1925 को विजय दशमी के ही दिन संघ की स्थापना मात्र पांच स्वयं सेवको से की गई थी जो आज दुनिया का सबसे बड़ा स्वयं सेवी संघठन है। संघ ने कभी जाति पाती को नही माना व सदैव छत्रपति शिवाजी,माहाराणा प्रताप जैसे महान लोगो को आदर्श मानकर सेवा व भाव का काम किया। बाद में पथ संचलन दिल्ली रोड ,पीठ बाजार ,मुख्य बाजार, इस्लाम नगर रोड आदि को होता हुआ वापस कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ। पथ संचलन में सैकड़ों आरएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे। मार्ग में जगह जगह स्वयं सेवकों का दर्शको ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे,देश प्रेम गीतों से स्वयंसेवक ओतप्रोत रहे।