
रोसड़ा /समस्तीपुर
मंगलवार को रोसड़ा में हरितालिका तीज और गणेश चतुर्दशी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। नगर के बाबा गंडकीनाथ मंदिर सहित कई शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं ने व्रत-उपवास रखकर भगवान शिव-पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की।

सुबह से ही मंदिर परिसर में पारंपरिक गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर आई सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती की पूजा की और पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की। व्रती महिलाओं ने “हरतालिका तीज” की कथा सुनी और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना संपन्न की।

बाबा गंडकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा, अक्षत एवं फल-फूल अर्पित किए। वहीं गणेश चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश को मोदक व दूर्वा अर्पित कर परिवार में सुख-शांति व विघ्नहर्ता की कृपा की प्रार्थना की।
पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ लगी रही। महिलाएं समूह बनाकर तीज के पारंपरिक गीत गाती रहीं, वहीं बच्चों और युवाओं ने भी पूजा-अर्चना में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मौके पर स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि हरतालिका तीज महिलाओं के लिए बेहद खास पर्व है, जिसमें वे भगवान शिव-पार्वती की पूजा कर अपने दांपत्य जीवन की खुशहाली की प्रार्थना करती हैं।दिनभर पूजा-अर्चना और भक्ति भाव से नगर का माहौल पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगा रहा।