मंत्री श्रवण कुमार करेंगे आधुनिक ग्रामीण हाट एवं योगा पार्क का उद्घाटन

Breaking news News बिहार

रोसड़ा/समस्तीपुर

रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मोतीपुर में ग्रामीण विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए मनरेगा योजना के तहत निर्मित आधुनिक मॉडल ग्रामीण हाट एवं योग पार्क का उद्घाटन बुधवार को किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार बतौर मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया प्रेमा देवी करेंगी, जबकि निवेदन की जिम्मेदारी रंजीत कुमार सहनी निभाएँगे। स्थानीय प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से इस कार्यक्रम की तैयारियाँ जोर-शोर से की जा रही हैं।

गाँव में बनाए गए आधुनिक मॉडल ग्रामीण हाट से किसानों, शिल्पकारों और छोटे व्यवसायियों को अपने उत्पाद बेचने के लिए बेहतर मंच मिलेगा। अब ग्रामीणों को अपने सामान बेचने के लिए दूरदराज़ के बाजारों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। लोगों का मानना है कि इस हाट से गाँव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और ग्रामीण स्वावलंबन को बढ़ावा मिलेगा।

साथ ही निर्मित योगा पार्क ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। यहाँ पर लोग प्रतिदिन योगाभ्यास और व्यायाम कर सकेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में योगा पार्क का निर्माण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम है।

मोतीपुर पंचायत में पहली बार इस तरह की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाट और पार्क न केवल गाँव की तस्वीर बदलेगा बल्कि युवाओं को भी नए अवसर प्रदान करेगा।