
सीतामढ़ी । भारत यात्री पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने रीगा विधानसभा आश्रम में प्रेस वार्ता कर वोटर अधिकार यात्रा पर विस्तार से चर्चा करते हुये बताया की भाजपा चुनाव आयोग के साथ वोट चोरी कर रहीं है ताकि दलित पिछड़ों और गरीब के अधिकार छीने जा सके। आम लोगों के वोटर का अधिकार बेरोजगारी पलायन और संविधान की रक्षा कि लड़ाई इंडिया गठबंधन बिहार में एस आई आर के विरोध के रूप में कर रहीं है और पूरे बिहार में आम लोगों से मिलते हुए 27 को माँ जानकी के प्राकट्य भूमि सीतामढ़ी में आएगी संध्या 7 बजे सैदपूर आगमन और 8 बजे डुमरा के हवाइ अड्डा मैदान में रात्री विश्राम तथा 28 को सुबह सुबह 7 बजे कॉंग्रेस आश्रम होते हुए जानकी मन्दिर दर्शन उपरांत रीगा मिल चौक होते हुए सुप्पी बैरगनीया पटेल चौक तक जाएगा। प्रेस वार्ता में बंगाल कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष रुखशाना खातून, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार काजू, मनोज यादव ने पत्रकारो के द्वारा पूछ गए प्रशनो के जबाब देते हुये कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और चंडीगढ में चुनाव आयोग के कारनामें उजागर हो चुके हैं। बनारस में पीएम हारते हारते जीत पाये। वहीं बिहार में करना चाहते है किन्तु बिहारी रहेगा सब पर भारीl राहुल गांधी जी के साथ चल रहे युवाओं की भीड़ बता रहीं है की वोट चोरी के खिलाफ जनता जाग उठी है और हम सब विहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे। बोलेगा बिहार बदलेगा सरकार प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रतिनिधि रितेश रमन, अजय कुशवाहा, वीना राम, सुशील पासवान, अरुण शाह आदि नेतागण उपस्थित थे।