
बहेरी/दरभंगा
दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड क्षेत्र में स्थित बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय में पिछले 29 जुलाई को ही डॉ कुशेश्वर यादव ने अपना योगदान दिया है। जब डॉक्टर यादव महाविद्यालय में योगदान दिए थे उस समय लगता था जैसे या महाविद्यालय ने होकर कोई भुतहा खंडहर हो। चारों तरफ जंगल ही जंगल, बड़ी-बड़ी घासें, जहां तहां मलवा, क्षत-विक्षत कक्षाएं, पठन-पाठन शून्य। और एक आज का दिन है जहां महाविद्यालय की साफ-सफाई पर खासा ध्यान देते हुए लगभग 25 प्रतिशत सफाई हो चुकी है और सफाई कार्य युद्ध स्तर पर चालू है। कक्षाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। पठन-पाठन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
वहीं इस संबंध में डॉक्टर यादव ने पत्रकारों को बतलाया कि 29 जुलाई को ही कॉलेज में योगदान दिया। महाविद्यालय को विश्वविद्यालय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करूंगा। महाविद्यालय परिसर में घने जंगल व कचरा को साफ करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परिसर के साथ-साथ कक्षाओं और प्रयोगशाला को सुसज्जित किए जाएंगे। उन्होंने छात्रों और अभिभावक से भी अनुरोध किया है कि बच्चों को समय पर महाविद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करें और जल्द ही छात्र-अभिभावक-शिक्षकों की बैठक आयोजित की जाएगी। कॉलेज के प्रधान होने के नाते महाविद्यालय को विश्वविद्यालय स्तर पर पठन-पाठन और व्यवस्थित किए जाने का प्रयास हर संभव करूंगा।