चंपारण की खबर::सांप के काटने से किसान की मौत, खेत पर काम करते समय सर्प दंश का हुआ शिकार

Breaking news News बिहार


मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के रुपनी उपध्याय टोला मे विगत दिनों खेती का काम रहे एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार  मृतक रुपनी उपाध्याय टोला के असर्फी साह का पुत्र नेकलाल साह है, जिसे विगत दिनों सांप ने काटा था। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री है मौत की खबर सुन परिवार व गांव मे शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पत्नी हेमंती देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार  ने परिजनों को सहानुभूति देकर उचित मुआवजा देने की मांग की।