
सहरसा
4 बिहार गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वी रवि शंकर के सफल निर्देशन एवं ब्रह्माकुमारीज़ के सहयोग से सदर अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसमें सभी स्टॉफ एवं कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।रक्तदान शिविर मे कुल 16 यूनिट रक्त एकत्रित जमा किया गया।जिसमें अधिकारी, नागरिक सुरक्षा कर्मचारी,कैडेट्स और अन्य शामिल थे। रक्तदान करने वालों में रक्तवीर सूबेदार जेरोम रंजन, सूबेदार राजेश, हवलदार जसवंत, हवलदार सुनील, हवलदार एस एन दुबे, हवलदार संदीप आदि शामिल थे। सिविल स्टॉफ में एल डी सी शंकर, ड्राइवर संजीव, और लस्कर दिलीप झा ने भी रक्तदान किया। कैडेट्स में मुख्य रूप से रमेश झा महिला महाविद्यालय की कैडेट रानी और मोनिका ने रक्तदान किया।हालाँकि उपस्थित लोगों की संख्या बहुत अधिक थी। फिर भी हीमोग्लोबिन की कमी के कारण कई लोगों को शिविर छोड़ना पड़ा।सफल रक्तदाताओं को ब्रह्मकुमारी सेंटर की तरफ से स्नेहा दीदी एवं बहन पूनम द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।इसके अलावा ब्रह्मकुमारी सेंटर से अन्य बहने भी मौजूद थी।