
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
मोतिहारी नगर निगम के सभागार में महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुआ।
इस बैठक का संचालन नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने किया। इस बैठक में मोतिहारी शहर के विकास के लिए कई महत्तपूर्ण निर्णय लिया गया एवं कई महत्पूर्ण योजनाओं की स्वीकृति दी गयी।
मोतिहारी शहर का ह्रदय स्थल मोतीझील में हो रहे विकास कार्य को तीव्र गति से पुर्ण कराया जायेगा। साथ ही मोतीझील में शीघ्र ही सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के लिए डीपीआर तैयार कर नगर विकास को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। प्रथम चरण में विभाग के द्वारा मोतीझील में रोइंग क्लब एवं गायत्री नगर छठ घाट पर बोटिंग स्टेशन की व्यवस्था की गयी है। आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जायेगा। साथ ही झील में लगे फाउंटेन मशीन की मरम्मत करते हुए शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया। आने वाले समय में मोतीझील को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा।
छठ महापर्व को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के 230 छठ घाटों को चिन्हित कर आउटसोर्सिंग के मध्यम से साफ सफाई कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैरिकेटिंग कर के छठ घाट को सुरक्षित बनाया जायेगा एवम जिन वार्डों में नए छठ घाट के निर्माण की आवश्यकता है वहां नये छठ घाट का निर्माण कराया जायेगा।
मोतिहारी शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने व साफ- सफाई व्यवस्था में सुधार को लेकर कई बिंदुओं पर निर्णय लिये गये। जेसीबी मशीन, लीटर पैकिंग मशीन, कचरा पॉइंट पर आरसीसी प्लेटफार्म निर्माण के साथ ही दिल्ली जैसे महानगरों के तर्ज पर मीनी ट्रांसफार्मर स्टेशन का निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर उसे स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा। इस के निर्माण के बाद शहर में सड़क पर कचरे को स्टोर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।