मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की समीक्षा की। यह कार्य जिला पंचायत राज कार्यालय के द्वारा राज्य स्तर पर चयनित एजेंसियों के माध्यम से कराया जा रहा है। पूर्वी चंपारण जिला के लिए कुल चार एजेंसी कार्य कर रही है। बैठक में उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं चारों कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रथम चरण में लॉर्ड मार्क्स एजेंसी को कुल 2960 सोलर लाइट लगाने का कार्यादेश निर्गत किया गया था जिसके विरुद्ध कंपनी के द्वारा अभी तक 1680(56.76%) लाइट लगाया गया है।
दूसरी एजेंसी आईटीआई को 5410 लाइट लगाने का कार्यादेश निर्गत था। जिसके विरुद्ध इस कंपनी ने 2788 (51.53%) सोलर लाइट लगाया है। तीसरी एजेंसी केएलके ने अभी तक 81.52 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं चौथी श्रीराम सागर एजेंसी के द्वारा अभी तक मात्र 50% कार्य पूर्ण किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी चारों एजेंसियों को मैनपॉवर बढाकर सितंबर माह के अंत तक प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर देने एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रतिदिन एजेंसियों के कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले सप्ताह सभी एजेंसियों के साथ पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी।