जहानाबाद में पतंजलि योग स॑स्थान के 30 वाॅ वर्ष पुरा होने पर किया गया ध्वजारोहण एवं हवन पूजा।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -आज पतंजलि योग समिति के “संस्थान एवं संगठन” के ३० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जहानाबाद पतंजलि के सभी स्थानीय संगठनों द्वारा उत्साह पूर्वक ध्वजारोहण, हवन यज्ञ एवं योगा का कार्यक्रम किया गया । जिसमे युवा भारत के सोशल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने लोगो को अपने संबोधन में कहा की जब बाबा स्वामी रामदेव करोड़ों करोड़ विश्व के लोगों को योगा करा के तन मन और आत्मा को स्वस्थ्य कर रहें है तो हम उनके अनुयायी लोग को भी एक एक हज़ार लोगों को योगा अवश्य ही सिखाना चाहिए तथा इससे होने वाले विशेष लाभ को बताना हम सब का कर्तव्य होना चाहिए । पतंजलि के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश स्नेही जी के अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में संगीता कुमारी, पूनम कुमारी , बृजकिशोर शर्मा , नरेश कुमार विश्वकर्मा, संजय कुमार आर्य, विश्व दयाल कुमार, सुजीत कुमार, दीपक कुमार तिवारी आदि सक्रिय रूप से शामिल रहें ।