मधेसरा पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर आयोजित, अंचलाधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह और राजस्व अधिकारी ज्योति कुमारी रहे मौजूद

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान के तहत मंगलवार को सोनबरसा अंचल के मधेसरा पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह एवं राजस्व अधिकारी ज्योति कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपने विभिन्न प्रकार के राजस्व संबंधी कार्यों का निष्पादन कराया।

अंचलाधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा, राजस्व महाअभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी जमीन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है। आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक बार-बार चक्कर न लगाना पड़े, इसी के तहत हम पंचायत स्तर पर शिविर लगा रहे हैं।

वहीं, राजस्व अधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया, शिविर में जमीन का दाखिल-खारिज, नामांतरण, रसीद कटाई, सीमा निर्धारण सहित कई प्रकार के मामलों का निपटारा किया गया। ग्रामीणों से अपील है कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

शिविर में मौके पर ही कई आवेदनों का निष्पादन किया गया और लंबित मामलों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, राजस्व कर्मचारी शशिकांत कुमार, दीपक कुमार, अंचल अमीन दीपक कुमार, डाटा इंट्री ऑपरेटर पवन कुमार, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।