सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानपुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी किये गए दो लोहे के जंगले बरामद किए हैं।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


एक दिन पहले यानि शनिवार को पीड़ित यशवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम हरचंद पुर थाना मंगलोर जिला हरिद्वार उत्तराखंड ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि सूफियान पुत्र शफीक निवासी मौहल्ला पीरबनी रामपुर मनिहारान, अभिषेक पुत्र गजेंद्र निवासी ग्राम लंढोरा गुर्जर व मोंटी पुत्र प्रमेश निवासी ग्राम लंढोरा गुर्जर ने 3/4 जुलाई की रात को ग्राम भजड़ू निर्माणाधीन पम्प हाउस की दीवार से लोहे के दो जंगले चोरी किये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तलाश वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सूफियान पुत्र शफीक व अभिषेक पुत्र गजेंद्र को ग्राम नवादा भजड़ू के जंगल से और मोंटी पुत्र प्रमेश को ग्राम लंढोरा गुर्जर राजबाहे की पटरी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त मोंटी के कब्जे से दो लोहे के जंगले भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर न्यायालय में पेश किया है।