
रजौली
प्रखंड क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत के तरगीर गांव स्थित रामलाल +2 इंटर विद्यालय के प्राचार्य राणा रंजीत सिंह बीते 10 दिनों से बिना सूचना के गायब हैं।प्राचार्य के गायब होने से स्कूल का सभी कार्य प्रभावित हो रहा है,इसको लेकर शिक्षकगण एवं परिजन भी परेशान हैं।स्कूल में पदस्थापित सीनियर शिक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि बीते 13 मई को प्राचार्य राणा रंजीत सिंह द्वारा बोला गया कि वे नवादा में आयोजित एक मीटिंग में जा रहे हैं और स्कूल की चाभी हमें सौंप दी गई।वहीं 14 मई को प्राचार्य द्वारा फोन करके बोला गया कि 14 और 15 मई का सीएल भर दीजिए।किंतु उसे बाद से प्राचार्य से किसी प्रकार का संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है।साथ ही बताया कि प्राचार्य के मोबाइल पर कॉल करने के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है।इस दौरान विद्यालय के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस बीच प्राचार्य के मंझले भाई अशोक कुमार भी प्राचार्य को ढूंढ़ते हुए 16 मई को विद्यालय आए थे।बीते 10 दिनों से गायब प्राचार्य की सूचना विभाग के वरीय पदाधिकारी को दी गई है।वहीं प्राचार्य के बेटे बेटा सोनू कुमार ने बताया कि घरेलू कलह के कारण पिताजी विद्यालय नहीं जा रहे हैं।साथ ही कहा पिताजी का मोबाइल बंद किए हुए हैं।इससे पहले भी कई बार गुस्सा होकर वे बिना बताए कहीं रिश्तेदार के यहां चले जाते हैं।हालांकि इस बीच संझले चाचा अनिल कुमार भी विद्यालय ढूंढने गए थे।साथ ही बताया कि उसकी तबियत खराब है,इसलिए वे नानीघर आए हुए हैं।तबियत ठीक होने के बाद पिता को ढूंढने की बात कही।बताते चलें कि प्राचार्य राणा रंजीत सिंह के गायब होने पर उनके परिजनों द्वारा पुलिस को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है।
