आयुष्मान कार्ड व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर बैठक आयोजित,26 से 28 मई तक विशेष अभियान

Breaking news News बिहार



रजौली

प्रखंड कार्यालय में शनिवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर बीडीओ संजीव झा के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के मुखिया,सरपंच,पैक्स अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद गण मौजूद रहे।बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों तथा 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान व वंदना कार्ड निर्गत करने हेतु 26 मई से 28 मई तक चलने वाले विशेष अभियान की तैयारी को लेकर बैठक की गई है।बीडीओ ने कहा कि राज्य सरकार एवं मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में जिले में 13 लाख कार्ड निर्गत करने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने कहा कि यह अभियान जनहित से जुड़ा हुआ है और इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच पहुंचाना है।बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपील किया कि वह अपने पंचायत में अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचित न रहे।बताते चलें कि आयुष्मान कार्ड से गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर मुफ्त इलाज मिलता है,5 लाख रुपये की हेल्थ पॉलिसी प्रति परिवार को हर साल मिलती है,योजना से जुड़े अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है एवं आयुष्मान योजना में 1300 से ज्यादा बीमारियों का इलाज शामिल है।